डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: कनाडाई रैपर और गायक एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर अहम खबर सामने आई है। गायक ढिल्लों के होने वाले लाइव कॉन्सर्ट (Concert) की जगह बदल दी गई है। पहले ये कॉन्सर्ट 21 दिसंबर को सेक्टर-34 में होना था। अब इसे सेक्टर-25 में शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
बताया जा रहा है कि पहले जो शो सेक्टर 34 में हुए थे इससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। सेक्टर-34 में छात्र इंस्टीट्यूट में छात्र पढ़ने के लिए आते हैं।

शो सेक्टर 25 में करवाने की मंजूरी
काम पर आने-जाने वाले व रिहायशी लोग को भी काफी मुश्किलें सामने आती है। वहीं इतने बड़े शो करवाने से ट्रैफिक व्यवस्था व पार्किंग की समस्या खड़ी हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए प्रशासन की कोशिश थी कि ये उक्त कॉन्सर्ट सेक्टर-34 में न हो।
वहीं बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को सिंगर अरिजीत सिंह का शो भी सेक्टर-34 चंडीगढ़ में होना है। डी.सी. निशांत कुमार यादव ने कहा कि अगर सेक्टर-25 में ये शो सफल रहा था तो अरिजीत सिंह का शो भी सेक्टर 25 में करवाने की मंजूरी दी जाएगी।


