Punjab News: पंजाब में दिखे बॉलीवुड एक्टर संजय बाबा, फैंस ने घेरा

Daily Samvad
3 Min Read
Sanjay Dutt

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) पंजाब में अमृतसर (Amritsar) की गलियों में देखे गए। यहां शहर की मशहूर ज्ञानी टी स्टॉल पर चाय (Tea) पीने के दौरान उन्हें फैंस ने घेर लिया। जब भीड़ ज्यादा हो गई तो उन्हें गाड़ी में बैठकर चाय की चुस्कियां लीं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

संजय दत्त के आने से भंडारी पुल पर भी लोगों का जमावड़ा रहा। इससे पुलिस को उन्हें सावधानी के साथ वहां से निकालना पड़ा। जाने से पहले संजय दत्त ने ज्ञानी की दुकान के समोसे, पकौड़े और कचौरियां भी खाईं। यह दुकान करीब 80 साल पुरानी है। यहां अक्सर राजनीतिक लोगों का भी आना जाना रहता है।

अमृतसर आए संजय

एक्टर संजय दत्त रविवार शाम से अमृतसर में हैं। शाम की फ्लाइट से वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से वह सीधे होटल चले गए। बताया जा रहा है कि संजय दत्त यहां अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। काम से थोड़ा समय मिला तो वह सोमवार को चाय पीने शहर में निकल आए।

यहां चाय की दुकान पर उन्हें देखते ही न केवल दुकान के अंदर बैठे लोग, बल्कि बाहर से गुजर रहे उनके फैंस भी उनसे मिलने के लिए लालायित रहे। जैसे ही संजय दत्त दुकान से बाहर निकले तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भागे। संजय दत्त ने भी आराम से लोगों के साथ समय बिताया।

फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे संजय

संजय दत्त आजकल एक्टर रणवीर सिंह के साथ आने वाली नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का अब तक टाइटल तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि फिल्म का नाम धुरंधर होगा। यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक मल्टी-स्टार प्रोजेक्ट है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें संजय दत्त और रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल होंगे। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं।

इसी फिल्म की शूटिंग को लेकर ही संजय दत्त पंजाब पहुंचे हैं। उनसे पहले रणवीर सिंह यहां पहुंच चुके हैं और 24 नवंबर को उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा भी टेका था। संजय दत्त भी गोल्डन टेंपल में माथा टेकने जाएंगे, लेकिन अब तक उनका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *