डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में आदमपुर से कांग्रेस (Congress) विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आदमपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सुखविंदर सिंह कोटली का भांजा गांव ब्यास में मौजूद था। इस दौरान उसकी करीब 8 लड़कों से कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि सभी ने मिलकर विधायक के भांजे और उसके दो दोस्तों की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसमें विधायक के भांजे की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदमपुर निवासी सन्नी के रूप में हुई है। वहीं, दो घायल हुए हैं। देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा- MLA
विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा- देर रात मामूली झगड़े के बाद ब्यास गांव के रहने वाले मेरे भांजे सन्नी का कल्त कर दिया गया। उसके दो दोस्त बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। लोगों के सामने ये बात लाई जाए कि पंजाब और आदमपुर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का क्या हाल है। सरेआम मेरे जवाब भांजे की हत्या कर दी गई। गुंडागर्दी किस कदर फैल चुकी है, बताना संभव नहीं।
विधायक बोले
विधायक कोटली ने कहा- मेरी जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख के विनती है कि जल्द से जल्द मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। कुल 8 आरोपी वारदात में शामिल थे। विधायक ने कहा- पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करे। जिससे मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ मिल सके। ये सरी वारदात सरे राह हुई है। जिससे लोग सतर्क हो सकें। जिससे शहर की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर कंट्रोल किया जा सके।