Power Cut: पंजाब में कल इस जिले में बिजली रहेगी गुल, ये इलाके प्रभावित

Mansi Jaiswal
1 Min Read
Power Cut

डेली संवाद, राहों। Power Cut: पंजाब (Punjab) में बिजली संबंधी कामों को लेकर आए दिन बिजली कट (Power Cut) लग रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के राहों में कल बिजली कटने लगने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब स्टेशन से 11 के.वी.यू.पी.एस. फीडर सब डिवीजन गांवों के माध्यम से लाइनों के शैडयूल मैंटीनैंस के दौरान जरूरी मुरम्मत करने के लिए 19 दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सबडिवीजन राहों में बिजली गुल।

electricity
electricity

ये इलाके प्रभावित

राहों के अधीन पड़ते गांव छोकरा, कोटा रांझा, पल्लियां खुर्द, बैरसिया, हियाला, जाफरपुर, गहोल्डो, गोरखपुर, करीमपुर, नहर कॉलोनी में स्कूलों व सरकारी कार्यालयों की बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इस संबंधी जानकारी सब डिवीजन राहों के जे.ई. मोहन सिंह ने दी।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *