डेली संवाद, पट्टी/सरहाली। Canada News: कनाडा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब (Punjab) के पट्टी के गांव नंदपुर निवासी सरबजीत सिंह के बेटे प्रितपाल सिंह की पिछले दिनों कनाडा (Canada) में अज्ञात लोगों ने गोली (Firing) मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार को उनके पैतृक गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
मृतक प्रितपाल सिंह के पिता सरबजीत सिंह ने भरे मन से बताया, उनका बड़ा बेटा खुशवंत पाल सिंह 7 साल पहले रोजी-रोटी के लिए Canada के ब्रैमटन गया था और छोटा प्रितपाल सिंह 6 महीने पहले ही अपने बड़े भाई के पास विदेश गया था। इसका उपयोग वहां किया गया था।

अंतिम संस्कार के अवसर पर धार्मिक समाज और राजनीतिक दलों के नेताओं तथा स्थानीय निवासियों ने परिवार के प्रति अपना दुख व्यक्त किया।
इस तरह हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रितपाल सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव नंदपुर, जिला तरनतारन, जो करीब 6 माह पहलेकनाडा के ब्रैम्पटन में अपने बड़े भाई खुशवंत सिंह के पास पहुंचा था।

हाल ही में जब प्रितपाल सिंह और उसका बड़ा भाई खुशवंत सिंह अपने किराए के घर के बाहर खड़ी कार पर गिरी बर्फ को साफ कर रहे थे, तभी कुछ हमलावर अचानक आए और दोनों भाइयों पर सीधी गोलियां चला दीं, जिसमें प्रीतपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई खुशवंत सिंह को गंभीर चोटें आने पर उसका इलाज चल रहा है। खबर मिलते ही पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।