डेली संवाद, मुल्लांपुर दाखा। Punjab News: मुल्लांपुर दाखा में 20-25 व्यक्तियों द्वारा यात्रियों को नीचे उतार कर बस (Bus) के ड्राइवर और कंडक्टर को अगवा कर लिया गया। इतना ही नहीं उनके द्वारा बस को थाने के सामने छोड कंडक्टर व ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया। इस सबके चलते यात्री काफी सहम गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के अनुसार HMT कंपनी की प्राईवेट बस जो कि बठिंडा से सुबह 7.33 बजे जालंधर (Jalandhar) के लिए रवाना हुई थी, करीब 10.45 बजे मुल्लांपुर मेन चौक पर पहुंची तो वहां खड़े करीब 20-25 युवकों ने बस के हेल्पर प्रदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव संघेड़ा को पीटना शुरू कर दियाए।
ड्राईवर को अगवा करके फरार
यात्रियों को नीचे उतारकर कंडर वरियास सिंह की पिटाई करते हुए ड्राईवर समेत बस अगवा कर ली और पुलिस थाना दाखा के सामने 100 मीटर की दूरी पर बसी खड़ी करके बस के कंडक्टर और ड्राईवर को अगवा करके फरार हो गए।
बस के हेल्पर प्रदीप सिंह और थाना प्रभारी दिलजान सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस विभाग ने इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है।