डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम और फसलों की स्थिति को देखते हुए बिस्त दोआब नहर (Bist Duab Canal) पर चल रहे निर्माण कार्यों के मद्देनज़र नहर बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने 20 दिसंबर, 2024 से 21 जनवरी, 2025 तक (दोनों दिन शामिल) 33 दिनों के लिए नहर को बंद करने का फ़ैसला किया है।

यह हुक्म जारी
इस संबंध में राज्य सरकार ने नॉर्दर्न इंडिया केनाल और ड्रेनेज एक्ट, 1873 (एक्ट 8 आफ 1873) के अधीन जारी रूलों के रूल 63 के तहत यह हुक्म जारी किये हैं।


