Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित

Daily Samvad
2 Min Read
Innocent Hearts' Akansha performs brilliantly in air pistol shooting

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: अत्यंत गर्व का विषय है कि इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन की दसवीं कक्षा की छात्रा अकांशा का चयन भारतीय टीम शूटिंग ट्रायल्स (Indian Shooting Team Trials) के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

गत दिनों नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंजिस नई दिल्ली में आयोजित एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में अकांशा ने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम ट्रायल्स में अपनी जगह बनाकर  इनोसेंट हार्ट्स को गौरवान्वित किया है।

अभिभावकों को बधाई दी

अकांशा एक मेधावी छात्रा है जो कि जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय शूटिंग मुकाबलों  में विद्यालय के लिए अनेक बार स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त कर चुकी है। अकांशा की इस शानदार उपलब्धि पर इनोसेंट हार्ट्स के अध्यक्ष डॉ. अनूप बौरी ने अकांशा तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी।

अकांशा के पिता श्री अमित कुमार इसका श्रेय इनोसेंट हार्ट्स विद्यालय की मैनेजमेंट को देते हैं, जिन्होंने उसके लिए सुअवसर प्रदान किए। विद्यालय के प्रिंसिपल तथा डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स श्री राजीव पालीवाल, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स तथा वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शर्मिला नाकरा एवं एचओडी स्पोर्ट्स श्री अनिल कुमार ने अकांशा  की इस सफलता पर बधाई देकर उसे प्रोत्साहित किया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *