Canada News: पंजाब की लड़की की कनाडा में मौत, इस वजह से गई थी विदेश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नवांशहर। Canada News: पंजाब के नवांशहर (Nawanshahr) की लड़की की कनाडा (Canada) में सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसका आज अंतिम संस्कार किया गया। ​​​मृतका​ संगम (21) कस्बा औड़ की रहने वाली थी। लड़की के चाचा मिशनरी गायक एसएस आजाद ने बताया कि एक साल पहले वह पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को कनाडा से फोन आया कि आपकी लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गई है तो उन्होंने सोचा कि कोई फ्रॉड फोन कर रहा है।

21 Year Old Girl Die In Canada
21 Year Old Girl Die In Canada

इलाज के दौरान उसकी मौत

जब उन्होंने इस सड़क हादसे के बारे में पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उनकी भतीजी संगम का 1 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ था और 3 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Canada News
Canada-Punjab News

दो हफ्ते बाद संगम का शव कनाडा से पंजाब पैतृक गांव औड़ में आने के बाद उसका कल अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके भाई देवी दयाल ने कड़ी मेहनत मजदूरी करके अपनी बेटी को पढ़ने के लिए कनाडा भेजा था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *