डेली संवाद, अमृतसर। Municipal Election Result Amritsar: अमृतसर (Amritsar) में नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से जारी मतदान का समय समाप्त हो गया है। नगर निगम चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुल 841 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी। शाम 4 बजने के बाद सभी पोलिंग बूथों के गेट बंद कर दिए गए है। जिसके बाद काउंटिंग की जा रही है। बता दें कि दोपहर 3 बजे तक अमृतसर में 39 मतदान हुआ है।
कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की
अमृतसर नगर निगम चुनाव में 85 वार्डों में से 50 वार्डों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें कांग्रेस ने सबसे अधिक 19 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने 15 सीटों पर, बीजेपी ने 6, अकाली दल ने 5 और अन्य उम्मीदवारों को 5 सीटों पर अभी तक जीत मिली है।
अमृतसर में जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट
- वार्ड नंबर 29 कांग्रेस की श्वेता छाबड़ा, वार्ड 18 से नवदीप सिंह हुंदल और वार्ड 22 से शिन्दर बिडलानन ने जीत दर्ज की है।
- वार्ड नंबर 62 से कांग्रेस उम्मीदवार सोनू और और बीजेपी की मीनू सहगल दोनों ही उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है।
- वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की डॉ. नवदीप कौर औजला जीतीं।
- वार्ड नंबर 57 से कांग्रेस उम्मीदवार मंजू मेहरा पप्पल जीतीं।
- वार्ड नंबर 7 और 58 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
- वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप शर्मा जीते।
- वार्ड नंबर 26 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर सिंह मोती भाटिया जीते।
- अमृतसर के वार्ड 1, 2 और 82 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते।
- अमृतसर में कांग्रेस की उम्मीदवार पिता-पुत्री ने जीत हासिल की है। जिसमें वार्ड 14 से राज कंवल लक्की और वार्ड 9 से डॉ. शोभित कौर ने बाजी मारी है।
- वार्ड नंबर 64 से आजाद उम्मीदवार नीतू जीती
- वार्ड नंबर 12 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका शर्मा ने जीत दर्ज की है।