डेली संवाद, फगवाड़ा। Municipal Election Result Phagwara: फगवाड़ा (Phagwara) में 50 वार्डों पर हुए नगर निगम चुनावों के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। नतीजों में कांग्रेस पार्टी ने बाजी मारते हुए 20 वार्डों में जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
वहीं, आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही और 13 वार्डों में जीत हासिल की। इसके अलावा, भाजपा (BJP) ने 4 वार्डों में जीत दर्ज की, जबकि अकाली दल ने 2 और 9 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।
सुरक्षा के विशेष प्रबंध
फगवाड़ा नगर निगम और भुलथ, बेगोवाल, नडाला और ढिल्लवां नगर पंचायतों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और नतीजों की घोषणा भी कर दी गई है।
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। नगर निगम चुनावों के दौरान फगवाड़ा के विभिन्न मतदान केंद्रों का एसडीएम जशनजीत सिंह ने दौरा किया।
फगवाड़ा नगर निगम चुनाव के नतीजे
- कांग्रेस: 20
- आप: 13
- भाजपा: 04
- अकाली दल: 02
- निर्दलीय: 09