Punjab News: गुरमीत सिंह खुड्डियां ने इस शो का किया उद्घाटन, 74 लाख रुपए के उपकरण उपलब्ध कराए

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Khuddian inaugurates two-day Chandigarh Pet Expo and All-Breed Dog

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) ने आज सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में दो दिवसीय “सी-पेक्स चंडीगढ़ पैट एक्सपो-2024” और 76वें ऑल-ब्रीड डॉग एंड हॉर्स शो (Horse Show) का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में 30 विभिन्न नस्लों के 500 से अधिक कुत्तों को प्रदर्शित किया जाएगा। ये कुत्ते विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग लेंगे, और इनका मूल्यांकन अंतरराष्ट्रीय जजों की एक जूरी द्वारा किया जाएगा।

Gurmeet Singh Khuddian
Gurmeet Singh Khuddian

आयोजित किया गया

यह शो कैट कंसल्टेंट्स द्वारा चंडीगढ़ केनल क्लब, गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी और स्मॉल एनिमल क्लिनिशियंस एसोसिएशन (SACA) के सहयोग से आयोजित किया गया है।

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि छोटे परिवारों की संख्या बढ़ने के साथ पालतू जानवरों का महत्व भी बढ़ा है। यह प्रदर्शनी सभी सहयोगियों को पालतू जानवरों की भलाई से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करती है और पक्षियों और जानवरों की सुरक्षा के लिए एक मॉडल के रूप में काम करती है।

74 लाख रुपए के उपकरण उपलब्ध कराए

उन्होंने बताया कि पंजाब में वर्तमान में 1,367 सरकारी सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल, 1,489 सरकारी पशु चिकित्सा डिस्पेंसरी और 22 पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ए.एस.सी.ए.डी. योजना के तहत 6.27 करोड़ रुपए के डीवार्मर खरीदे गए हैं और राज्य के पॉलीक्लिनिक को अपग्रेड करने के लिए 74 लाख रुपए के उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

पशुपालन विभाग, पंजाब के निदेशक डॉ. जी.एस. बेदी ने कहा कि यह शो ट्राइसिटी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रमुख प्रदर्शनी पालतू उद्योग, निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं के लिए एक आदर्श मंच है, जहां वे पालतू जानवरों के लिए उत्पादों का प्रदर्शन कर सकते हैं।

विशेष सेवाएं प्रदान की

गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जे.पी.एस. गिल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जानवरों के लिए विशेष सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

कैट कंसल्टेंट्स के संस्थापक और सीईओ हरदीप सिंह, आयोजक रमेंद्र सिंह, और चंडीगढ़ केनल क्लब के अध्यक्ष परमिंदर सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ पैट एक्सपो पालतू जानवरों के मालिकों के लिए वेटरनरी डॉक्टरों और उद्योग से बातचीत करने का एक बेहतरीन अवसर है।

जानवरों की देखभाल

यह आयोजन पूरे उत्तरी भारत से शीर्ष नस्लों के कुत्तों और ब्रीडर्स को आकर्षित करेगा। इसमें 50 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे, जिनमें एलाना, नेस्ले पुरिना, विरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मैनकाइंड कंज्यूमर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, ड्रूल्स और पालतू जानवरों की देखभाल से संबंधित अन्य प्रमुख ब्रांड शामिल हैं, जो पालतू जानवरों की देखभाल की लगभग सभी जरूरतों को पूरा करते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...