डेली संवाद, पंजाब। Big News: अभी-अभी विदेश में 11 पंजाबियों की दर्दनाक मौत (Died) होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार जॉर्जिया (Georgia) में पंजाबी युवकों सहित 12 की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
सभी की शव रेस्टोरेंट के कमरे में मिले। अधिक मिली जानकारी के अनुसार जॉर्जिया के त्बिलिसी के एक रेस्टोरेंट में 11 पंजाबी युवक काम करते थे। सूचना मिली है कि 11 पंजाबियों सहित 12 की दर्दनाक मौत हो गई है।
कमरे में मिले शव
इसी बीच उनके शव रेस्टोरेंट के कमरे में मिले। इस दौरान उनके साथ एक जॉर्जिया निवासी व्यक्ति भी था, उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जेनरेटर के जहरीले धुएं से हादसा हुआ है।
घटना जॉर्जिया के प्रसिद्ध गुडौंरी सकी रिजोर्ट की है। इस दौरान लाइट गई हुई, जिस कारण जेनरेटर चलाया हुआ था। इस समय ये हादसा हुआ सभी 12 युवक सो रहे थे। जेनरेटर का धुआं कमरे के अंदर आ गया, जिस कारण दम घुटने से सभी मौत हो गई।