डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम चुनावों (Municipal Corporation Election) के परिणाम घोषित हो चुके हैं। अतः जालंधर वेस्ट के 24 वार्डो में पार्टी उम्मीदवारों के साथ जालंधर वेस्ट के विधायक एवं पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आज अपने दफ्तर में रिव्यू बैठक की। जिसमें चुनावों में हारे उम्मीदवारों की हार के कारणों की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
सभी ने अपने विचार सांझा करते हुए अपने अपने वार्डो के बारे विस्तृत जानकारी दी। सभी कारणों की समीक्षा करते हुए मोहिंदर भगत ने जीते उम्मीदवारों को बधाईयां दी वहीं हारे हुए उम्मीदवारों को होंसला दिया। मोहिंदर भगत ने कहा कि चुनाव में यां तो जीत मिलती है यां फिर बहुत कुछ सीखने को मिलता है हार नहीं मिलती।
दिया यह आश्वासन
उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने वार्डो में पहले से दोगुने जोश के साथ काम करें सरकार आपकी है तथा आपके साथ मैं हमेशा खड़ा हूं, मैं आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आने दूंगा। आपका कोई भी काम हो अधिकारी उसे पहले के आधार पर हल करेंगे, यह आश्वासन मैं आपको देता हूं।
इस अवसर पर गुरनाम सिंह, वीरेश मिंटू,जोगिंदर कौर, रोमी वधवा, सुनीता,राज कुमार राजू, रुपा भगत,रजनीश कुमार, जसविंदर कौर, हरजिंदर लाडा, प्रवीण गोरिया, बलविंदर कुमार, रिंपी, एडवोकेट संदीप वर्मा, अमित लुधरा, मुकेश सेठी, कविता सेठ, डॉक्टर मनीष कारलूपिया, सीमा हंस, गुरजीत सिंह, आशा रानी,विनीत धीर तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।