Punjab News: पंजाब में बड़ा हादसा, बहुमंजिला इमारत ढही, कईयों के मारे जाने की खबर, अब तक 2 शव बाहर निकाले गए, रेस्क्यू आपरेशन जारी

Daily Samvad
4 Min Read
Building Collapse in Punjab

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: Punjab Building Collapse – पंजाब से बड़ी खबर है। खबर है कि पंजाब में एक बहुमंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। अब दो लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू काम जारी है। यह हादसा पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में हुआ है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

जानकारी के मुताबिक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से रविवार सुबह एक और शव बरामद हुआ है। इससे पहले रात में एक लड़की को निकाला गया था, जो जिंदा थी। हालांकि, अस्पताल में उसकी मौत हो गई। करीब 18 घंटे से NDRF और आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

Building Collapse
Building Collapse

मलबे में 5 लोग दब गए

NDRF अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में 5 लोग दब गए थे। इनमें 3 लड़के और 2 लड़कियां थीं। 3 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की संभावना है। आज सुबह डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जहां बिल्डिंग गिरी थी, उस साइट पर सीवर का पानी भर गया है, जिससे मलबे में दबे लोगों के जिंदा रहने की उम्मीद कम हो गई है।

हादसे में बच निकले जिम ट्रेनर ने बताया था कि बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में लोग किराए पर रहते थे। रात में एक महिला अपने पति को ढूंढने मौके पर पहुंची थी। उसका पति अभिषेक यहां जिम में एक्सरसाइज करने आया था। हादसे के बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। सुबह बरामद हुआ शव अभिषेक का ही है।

Building Collapse News
Building Collapse News

हिमाचल की रहने वाली थी लड़की

मोहाली के कार्यवाहक DC विराज एस तिड़के ने देर रात जानकारी दी कि जिस लड़की की मलबे में दबने से मौत हुई, उसकी पहचान दृष्टि वर्मा (20) के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश में ठियोग की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम भगत वर्मा है। उसे सोहाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसके अलावा, SSP दीपक पारीक ने बताया कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने चाओ माजरा के रहने वाले बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ शनिवार रात को पुलिस स्टेशन सोहाना में BNS की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

आर्मी के 80 जवान बचाव अभियान में लगे

भारतीय सेना ने बचाव अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इंजीनियर टास्क फोर्स के 80 जवान इक्विपमेंट्स के साथ रेस्क्यू में जुटे हैं। इन जवानों ने रातभर काम किया। लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। हम NDRF के साथ लगातार कोऑर्डिनेशन कर रहे हैं।

10 साल पुरानी बिल्डिंग थी

यह घटना शनिवार दोपहर बाद साढ़े 4 बजे गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास हुई थी। लोगों के मुताबिक यह बिल्डिंग करीब 10 साल पुरानी थी। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई।

CM बोले- दोषियों पर कार्रवाई करेंगे

बिल्डिंग गिरने के मामले पर पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हुआ हो। दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: कर्नल बाठ मारपीट केस को लेकर बड़ी खबर, हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश Punjab News: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, यात्रियों के लिए भारी मुसीबत Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के नए रेट्स Daily Horoscope: व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग, किसी नए कार्य की शुरुआत आज आप कर सकते, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: आज मां कात्यायनी की करें पूजा-अर्चना, पंडित अनिल शुक्ला से जाने पंचांग Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू