Punjab News: पंजाब में हैरान करने वाला मामला, कार में NRI का शव छोड़ महिला फरार; पढ़ें पूरी खबर

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: लुधियाना के खन्ना (Khanna) के मॉडल टाऊन समराला पर NRI का शव कार में छोड़कर महिला और उसके साथी फरार हो गया। जो क्लिनिक पर जांच कराने गए थे। इसके बाद वहां से घर तक छोड़ने के लिए युवक से मदद मांगी और बीच में छोड़कर भाग गए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

कुलविंदर सिंह निवासी भड़ी ने बताया कि आज उनके क्लिनिक पर तीन लोग आए जिन्होंने कहा कि उनका साथी बीमार है, जांच करवानी है। जब उसने गाड़ी में ही व्यक्ति को चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। ये लोग दो कारों में आए थे।

The woman and her partner fled leaving the body in the same car
The woman and her partner fled leaving the body in the same car

महिला ने मॉडल टाऊन तक छोड़ने की मांगी मदद

इसके बाद उसे कहा गया कि उनमें से एक व्यक्ति को ही कार चलानी आती है। महिला रोते हुए कुलविंदर से कहने लगी कि उसकी मदद की जाए और खन्ना मॉडल टाऊन तक छोड़ा जाए। वह मदद करने के मकसद से कार चलाकर मॉडल टाऊन तक ले आया।

कुलविंदर ने बताया कि रास्ते में महिला उसे बता रही थी कि वे यूएसए से आए हैं। रास्ते में अचानक उसका पति गिर गया था और मौत हो गई। मॉडल टाऊन में उसे महिला ने बोला कि आप कार में रुको वह घर वालों को लेकर आती है। इसके बाद पौना घंटा तक महिला नहीं आई, तो उसे शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी।

कुछ दिन पहले अमेरिका से आया था खन्ना

डीएसपी कर्मजीत सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान खन्ना के नरोतम नगर के रहने वाले एक एनआरआई नरेश सिंह मान के तौर पर हुई है। वह अमेरिका में रहता था और कुछ दिनों पहले ही खन्ना आया था। यह घटना खेड़ी नौध सिंह थाने की हद में हुई। वहां की पुलिस जांच कर रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में 75 साल के भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को घेरा,... Punjab News: पंजाब पुलिस ने तेल और गैस क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्र... Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड Jalandhar News: मेयर वनीत धीर ने विपक्ष के दो पार्षदों की खोल दी पोल, कहा- सदन में इसलिए इन पार्षदों... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने JDA के अधिकारियों के सामने शहर की डेवलपमेंट का उठाया मुदा Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड की अवैध कालोनी पर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, यहां मत खरीदना क... Punjab Vigilance: जूनियर इंजीनियर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: भगवंत मान ने बेशर्मी से हमारे किसानों के साथ विश्वासघात किया – सरबजीत सिंह झिंजर St Soldier News: सेंट सोल्जर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया