डेली संवाद, चंडीगढ़/पीलीभीत। Encounter News: Khalistani Terrorist Encounter – पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में मारे गए। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सोमवार तड़के यह ज्वाइंट ऑपरेशन किया। मारे गए सभी आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं।

पुलिस चौकी पर आतंकी हमला हुआ
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सभी घायलों को पूरनपुर सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की पुलिस चौकी पर 19 दिसंबर को आतंकी हमला हुआ था।
पुलिस जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। जिस बख्शीवाल चौकी में धमाका हुआ, वह कलानौर कस्बे में है और तकरीबन एक महीने पहले ही उसे बंद कर दिया गया था। धमाके के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सैंपल इकट्ठा किए।

KZF ने ली थी जिम्मेदारी
खालिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पंजाब में 26 दिन में यह 7वां हमला है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन 6 धमाके करने में सफल रहे, जबकि पुलिस 1 बम बरामद करने में सफल रही, जिसे अजनाला थाने से बरामद किया गया था


