Jalandhar News: जालंधर में टूटने लगे पार्षद, पूर्व डिप्टी मेयर को हराने वाली कांग्रेसी पार्षद वसन समेत आजाद पार्षद AAP में शामिल, बन सकती हैं सीनियर डिप्टी मेयर, अरूणा का क्या होगा?

Daily Samvad
5 Min Read
जालंधर में टूटने लगे पार्षद, पूर्व डिप्टी मेयर को हराने वाली कांग्रेसी पार्षद वसन समेत आजाद पार्षद AAP में शामिल

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में बहुमत के आंकड़े से पीछे रहे आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्षी दलों को तोड़ना शुरू कर दिया है। AAP ने निगम में अपना मेयर (Mayor) बनाने के लिए दो महिला पार्षदों को तोड़ लिया है। एक कांग्रेस (Congress) की पार्षद ने AAP ज्वाइन किया तो दूसरी महिला आजाद पार्षद जीत कर AAP में शामिल हो गईं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

जालंधर (Jalandhar) में जोड़तोड़ में जुटी AAP ने पूर्व मेयर जगदीश राजा (Jagdish Raja) की पत्नी अनीता राजा (Anita Raja) को हराने वाली कांग्रेस की महिला कौंसलर प्रवीण वसन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। प्रवीण वसन वार्ड-65 से चुनाव जीती हैं, जबकि वार्ड-81 से आजाद लड़कर कौंसलर चुनी गई सीमा रानी ने भी AAP ज्वाइन कर लिया है।

Parveen Vasan and Arunga Arora
Parveen Vasan and Arunga Arora

प्रवीण वसन के आने से अरुणा का नुकसान

माना जा रहा है कि प्रवीण वसन को सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर बनाया जा सकता है। इस समीकरण के बाद कांग्रेस छोड़ कर AAP में आकर वार्ड-33 से चुनाव लड़कर कौंसलर चुनी गईं अरुणा अरोड़ा की गणित गड़बड़ा रही है, क्योंकि अरुणा अरोड़ा सीनियर डिप्टी मेयर की दौड़ में शामिल बताई जा रही हैं।

आम आदमी पार्टी को दो पार्षदों के शामिल होने के बाद भी बहुमत नहीं मिला है। AAP के 38 पार्षदों में 2 पार्षदों का इजाफा हुआ है, जिससे AAP अब 40 पर पहुंच गई है, बहुमत के लिए 5 पार्षदों की जरूरत है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, मंत्री रवजोत सिंह और मंत्री मोहिंदर भगत पार्षदों कई पार्षदों को मनाने में लगे हुए हैं।

Mayor in Jalandhar Punjab
Mayor in Jalandhar Punjab

बहुमत के लिए नेताओं की जरूरत

AAP को बहुमत के लिए फिलहाल करीब 5 और नेताओं की जरूरत है। ऐसे में उन्हें निर्दलीय उम्मीदवारों और विपक्ष पर निर्भर रहना पड़ेगा। विपक्ष समर्थन के लिए सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद मांग सकता है। इसके बाद ही आप अपना मेयर बना पाएगी। फिलहाल 38 सीटें जीतने वाली आप के नेता निर्दलीय उम्मीदवारों को मनाने में जुटे हैं।

उधर, कांग्रेस से चुनाव लड़कर AAP में शामिल होने वाली प्रवीण वासन को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की टिप्पणियां शुरू हो गई है। सोशल मीडिया में वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी खुराना लिखते हैं कि ‘प्रवीण वसन को वार्ड के 2100 लोगों ने बतौर कांग्रेसी और झाड़ू के विरोध में वोट दिए। यह सीधा 2100 लोगों/वोटरों के मूहँ पर थप्पड़ है जिन्हे झाड़ू पसंद नहीं था।

elections
elections

वोटरों के मुंह पर तमाचा

खुराना लिखते हैं – 1880 लोगों/वोटरों ने अनीता राजा को वोट देते समय कांग्रेस प्रतिनिधि को नकारा। उन वोटरों/लोगों के मूहँ पर भी तो यह फ़ोटो एक तमाचा है जिन्होंने वासन को बतौर कांग्रेसी रिजेक्ट किया। पर…. चूँकि जगदीश राजा/अनीता राजा ने भी दलबदल किया था इसलिए वासन का यह कदम भी ग़लत नहीं माना जा रहा।

इतना जरूर है कि अब आम आदमी पार्टी की बैठकों में राजा दम्पति को नहीं बुलाया जाएगा बल्कि उन्हें हराने वाले वासन की आप में पूरी टौहर होगी। ऐसी हो गई है राजनीति..इसीलिए नए लोग पॉलिटिक्स में नहीं आ रहे .. वही घिसे पिटे ही बार बार सब किए जा रहे हैं।

AAP Jalandhar News
AAP Jalandhar News

सीएम और कैबिनेट मंत्री का प्रचार भी काम नहीं आया

राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान, पंजाब आप प्रमुख और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और मंत्री मोहिंदर भगत ने शहर के हर हलके में प्रचार किया और शहर की जनता से कई वादे किए। लेकिन जब नतीजे आए तो हालात कुछ और ही थे।

सीएम मान, मंत्री अरोड़ा, ईटीओ और भगत मिलकर भी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। जिसके चलते अब मेयर चुनने के लिए विपक्ष की जरूरत पड़ गई है। हालांकि मोहिंदर भगत अपने हलके में 10 सीटें जीतने में कामयाब रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holiday News: छात्रों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें छुट्टियों की लिस्ट Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा 72 नशा तस्कर काबू; 8.8 किलोग्राम हेरोइन, 99 हजार रुपये की ड्रग मनी ब... Program Aarambh: बच्चों की सीखने की यात्रा में माता-पिता को शामिल करने की अनूठी पहल Punjab News: पंजाब के नए एडवोकेट जनरल मनिंदरजीत सिंह बेदी ने संभाला पद Punjab News: यूट्यूबर के घर पर हमले मामले में पंजाब पुलिस ने 7वें आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: माता-पिता-अध्यापक बैठक ने लिखी सफलता की नई इबारत, 20 लाख से अधिक माता-पिता हुए शामिल Punjab News: कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने गांव में सीवरेज प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब में 43 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में मत्स्य पालन Punjab News: भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल