Jalandhar News: जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा को जिताने के लिए AAP के राज कुमार मदान ने झोंक दी थी पूरी ताकत, फिर कहां चूके, पढ़ें रिपोर्ट

Daily Samvad
2 Min Read
Jagdish Raja and Rajkumar madan

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में AAP के वरिष्ठ नेता राजकुमार मदान ने कांग्रेस छोड़ AAP में आए वार्ड-64 के प्रत्याशी जगदीश राजा को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, फिर भी वे जीत हासिल नहीं कर सके। आखिर कहां चूक हुई, इसे लेकर विश्लेषण में कई बातें उभर कर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

ये राजकुमार मदान की ही मेहनत थी कि वार्ड-64 के प्रत्याशी जगदीश राजा को 1319 वोट हासिल हुए। टिकट न मिलने के बाद भी राजकुमार मदान ने जगदीश राजा को जिताने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम किया।

Jagdish Raja

जगदीश राजा को 1319 वोट

पूर्व मेयर जगदीश राजा की हार भले ही पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन जगदीश राजा को 1319 वोट कैसे मिले, इस पर चर्चा होनी जरूरी है। जिस तरह से चुनाव के दौरान अचानक जगदीश राजा ने कांग्रेस छोड़ AAP ज्वाइन किया था, उससे राजा का ग्राफ नीचे आया। इसे मेनटेन करने के लिए राजा के साथ राज कुमार मदान ने भी पूरी ताकत लगाई।

इसके बावजूद आम आदमी पार्टी और टिकट के प्रबल दावेदार रहे राजकुमार मदान ने पूरी शिद्दत के साथ राजा का साथ दिया। चर्चा यह है कि जगदीश राजा अगर एक ही वार्ड पर फोकस करते हैं तो उनकी जीत निश्चित थी। चूंकि राजा ने अपनी पत्नी अनीता राजा को भी दूसरे वार्ड से चुनाव लड़वा दिया, जिससे उनकी टीम दो हिस्सों में बंट गई।

Raju Madan
Raju Madan

एडी से चोटी तक पूरी ताकत झोंक दी

हालांकि वार्ड-64 से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज कुमार मदान ने एडी से चोटी तक पूरी ताकत झोंक दी। जिससे जगदीश राजा को 1319 वोट हासिल हुए। जानकार बताते हैं कि अगर राजकुमार मदान अपनी टीम के साथ राजा का साथ न देते तो शायद राजा को इतने भी वोट नहीं हासिल होते।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला