डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) के अमलोह में ओवरस्पीड कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें दो विदेशी स्टूडेंट्स (Students) की मौत हो गई है। एक्सीडेंट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कार बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले जाती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
हादसा बीते कल देर शाम देश भक्त यूनिवर्सिटी के पास हुआ है। मृतकों की पहचान साइमन और मौजो के नाम से हुई। जो नाइजीरिया के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार बाइक पर दो स्टूडेंट्स जा रहे थे। टक्कर लगने के बाद कार काफी दूर तक बाइक सवारों को घसीटते ले गई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
अमलोह के एसएचओ बलवीर सिंह ने कहा कि एक युवक B.A.L.L.B. और दूसरा फिजियोथैरेपी का छात्र है। दोनों तीसरे सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं। कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।