Punjab News: CM मान के नेतृत्व में ढाई वर्षों में पंजाब में 86 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

Mansi Jaiswal
4 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों को पंजाब में निवेश करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की उद्योग समर्थक नीतियों के कारण दुनिया भर के उद्योगपति यहां निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

उन्होंने बताया कि मार्च 2022 से अब तक मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में 86,541 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 2022 से अब तक 5,300 से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 86,541 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है, जिससे लगभग 3,92,540 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

Saund orders to settle pending cases of workers' welfare schemes
Saund orders to settle pending cases of workers’ welfare schemes

हर संभव सहायता प्रदान करेगी

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान कुछ प्रमुख परियोजनाओं में टाटा स्टील लिमिटेड (2,600 करोड़ रुपये), सनाथन पॉलीकोट प्राइवेट लिमिटेड (1,600 करोड़ रुपये), अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (1,400 करोड़ रुपये), रुचिरा पेपर्स लिमिटेड (1,137 करोड़ रुपये), टोपन स्पेशलिटी फिल्म्स लिमिटेड (787 करोड़ रुपये), नेस्ले इंडिया लिमिटेड (583 करोड़ रुपये), हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड (438 करोड़ रुपये), फ्रूडेनबर्ग ग्रुप (339 करोड़ रुपये), ओएकेमेटकॉर्प लिमिटेड (309 करोड़ रुपये) और कारगिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (160 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

उन्होंने अन्य व्यापारियों को भी पंजाब में अपने उद्योग शुरू करने का आह्वान किया और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

शपथ-पत्र देकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते

उन्होंने कहा कि पंजाब का माहौल निवेश के लिए अनुकूल, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण है। सरकार उद्योगों की उन्नति और समृद्धि के लिए पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां उद्योग समर्थक हैं, और छोटे व मध्यम उद्योगपति आज ही शपथ-पत्र देकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज़ी प्रक्रिया तीन साल के भीतर पूरी की जा सकती है।

सौंद ने बताया कि राज्य का “इन्वेस्ट पंजाब” पोर्टल अपनी कार्यक्षमता के कारण 28 राज्यों में पहला स्थान रखता है और इस पर लगभग 58,000 छोटे और मध्यम नए उद्योगों ने पंजीकरण कराया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Industry Minister Tarunpreet Singh Saund held a review meeting with the General Managers of all the districts
Industry Minister Tarunpreet Singh Saund held a review meeting with the General Managers of all the districts

प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की

उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने कई व्यापारियों, एसोसिएशनों, औद्योगिक चैंबरों और उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी से मिले सुझावों और सलाह को नई नीतियां और योजनाएं बनाते समय ध्यान में रखा जाएगा।

सौंद ने उम्मीद जताई कि उद्योग समर्थक नीतियों के कारण पंजाब का औद्योगिक क्षेत्र जल्द ही तेजी से प्रगति करेगा और और अधिक निवेश पंजाब की ओर आकर्षित होगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में 75 साल के भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को घेरा,... Punjab News: पंजाब पुलिस ने तेल और गैस क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्र... Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड Jalandhar News: मेयर वनीत धीर ने विपक्ष के दो पार्षदों की खोल दी पोल, कहा- सदन में इसलिए इन पार्षदों... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने JDA के अधिकारियों के सामने शहर की डेवलपमेंट का उठाया मुदा Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड की अवैध कालोनी पर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, यहां मत खरीदना क... Punjab Vigilance: जूनियर इंजीनियर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: भगवंत मान ने बेशर्मी से हमारे किसानों के साथ विश्वासघात किया – सरबजीत सिंह झिंजर St Soldier News: सेंट सोल्जर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया