Haryana News: CM ने जनता को दी सौगात, आज परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

Daily Samvad
2 Min Read
CM gave a gift to the public, inaugurated and laid the foundation stone of projects today

डेली संवाद, चंडीगढ़। Haryana News: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने आज पिहोवा क्षेत्र के अंदर 28 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से चार परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें प्राचीन सरस्वती नहर पुल, किसान सेवा सदन और 50 बिस्तर के अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इन पर 26 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत आई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इसके अलावा, 2 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत की टोकर माइनर के सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को सौगात (Gift) देते हुए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की।

Nayab Singh Saini, CM Haryana
Nayab Singh Saini, CM Haryana

पाइप लाइन डलवाई जाएगी

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों में 10 करोड़ रुपये की लागत से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की सप्लाई हेतु पाइप लाइन डलवाई जाएगी। गांव रूआं में जमीन उपलब्ध होते ही पशु अस्पताल बनाया जाएगा।

गांव गुमथला में भी पशु चिकित्सालय का निर्माण करवाया जाएगा। इस्माईलाबाद तथा स्याणा सैयंदा में पीएचसी को अपग्रेड किया जाएगा। गांव थाना में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा।

5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा

उन्होंने कहा कि पिहोवा के सरकारी अस्पताल में मशीनों की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। ड्रेन के दोनों तरफ चीका रोड पर पुल बनाया जाएगा। गांव चनालहेड़ी के नजदीक और रोड पर स्थित कैंथला बंद पर दो पुलों का निर्माण कराया जाएगा।इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पिहोवा के स्कूलों के नवीनीकरण व मरम्मत हेतु 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने पिहोवा में PWD की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए तथा मंडी बोर्ड की सड़कों के सुदृढ़ीकरण के 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। उपरोक्त घोषणाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने पिहोवा के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *