डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर कांग्रेस (Jalandhar Congress) के प्रधान राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) और कांग्रेसी पार्षदों ने आज प्रवीण वसन के घर के सामने धरना देकर विरोध जताया। राजिंदर बेरी ने कहा कि वार्ड-65 से कांग्रेसी टिकट पर चुनाव लड़कर पार्षद बनी प्रवीण वसन ने पार्टी के साथ गद्दारी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) में आम आदमी पार्टी द्वारा की गई धक्केशाही के विरोध में कांग्रेस पिछले दो दिनों से धरना दे रही है। प्रवीण वसन को कांग्रेस ने टिकट देकर कौंसलर बनाया। लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया। लेकिन अगले दिन वसन ने पार्टी छोड़ AAP का दामन थाम लिया।
ऐसा दलबदलू कौंसलर नहीं देखा
राजिंदर बेरी ने कहा है कि प्रवीण वसन अपने पद से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि प्रवीण वसन व विजय वसन गद्दार हैं। इन्हें तुरंत ही इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 साल की राजनीति में ऐसा दलबदलू कौंसलर नहीं देखा।
कांग्रेसी वर्करों ने जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी के नेतृत्व में प्रवीण वासन के घर के बाहर देशद्रोही-देशद्रोही लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर विजय वासन में दम है तो वह कांग्रेस पार्षद पद से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ें और फिर हमें कोई तकलीफ नहीं होगी, लेकिन ऐसे धोखेबाज लोगों के पास कोई विवेक नहीं है।
देखें क्या बोले राजिंदर बेरी –
विरोध प्रदर्शन में सुरिंदर कौर प्रभारी वेस्ट, परमजोत सिंह शैरी चड्ढा, गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ, डॉ. जसलीन सेठी, मनोज कुमार मनु बरिंग, सुदेश भगत, विकास संगर, रवि बग्गा, सुभाष ढल्ल, रोहन चड्ढा, ब्रह्म देव सहोता, प्रेम सैनी, राजेश जिंदल, अरुण रतन, यशपाल सफरी, सतपाल मीका, सुरजीत कौर, करण वर्मा, बॉबी सिक्का, साहिल सहदेव, मुकेश ग्रोवर, विक्रम शर्मा, भारत भूषण मौजूद रहे।
कांग्रेस छोड़ AAP का दामन थाम लिया
आपको बता दें कि वार्ड-64 से कांग्रेस ने प्रवीण वसन को टिकट देकर चुनाव जिताया था। लेकिन चुनाव जीतने के अगले ही दिन प्रवीण वसन ने कांग्रेस छोड़ AAP का दामन थाम लिया।