डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: ज़िला स्तरीय युवा उत्सव 2024 द्वारा आयोजित गिद्दा प्रतियोगिता में सेंट सोल्जर कॉलेज दानिशमंदा के विद्यार्थियों ने प्रथम पुरस्कार जीता, जिसमें विद्यार्थियों ने 7000/- का पुरस्कार जीता।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में तमन्ना, कुमारी प्रीति, चेतना, स्नेहा, काशु, रितिका, हर्षिता, सनेहा, सपनदीप कौर, नैनिका, जशन बुट्टा, जशनदीप सिंह शामिल हैं तथा जशन नामक विद्यार्थी ने जी.एन.डी.यू के युवा उत्सव में शास्त्रीय वाद्यन ‘तबला’ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने उन्हें सम्मानित किया तथा उन्हें इन गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।