डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: शंभू-खनौरी बॉर्डर (Shambhu-Khanauri Border) पर मोर्चे पर डटे किसान-मजदूरों द्वारा किसान नेता डल्लेवाल की जान बचाने के लिए पंजाबवासियों (Punjab) के समर्थन से पंजाब बंद (Punjab Close) करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
30 दिसंबर के बंद की तैयारी को लेकर किसानों, मजदूरों व महिलाओं की विशाल बैठक किसान नेता धर्म सिंह सिद्धू के नेतृत्व में गुरुहरसहाय के गुरुद्वारा प्रगट साहिब में हुई।
की ये अपील
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष सुखविंदर सिंह शभरा व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बाठ ने कहा कि लोगों की रोजी रोटी बचाने के लिए पिछले 10 माह से मोर्चा चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है और प्रमुख किसान नेता सरकार को जगाने के लिए 28 दिनों से अनशन पर बैठे हैं और उनकी हालत गंभीर है।
उन्होंने किसान नेता को बचाने और अपनी मांगे मनवाने के लिए 30 दिसंबर को पंजाब बंद करके समूचे लोगों द्वारा एकजुटता दिखाने की अपील की। इस मौके पर मंगल सिंह, फूमण सिंह, भगवान सिंह, दीवान चंद, अवतार सिंह, प्रीतम आदि हाजिर थे।