Punjab News: देशवासियों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय ‘ग्लोबल लीडर’ बनने के लिए तत्पर हैं प्रधानमंत्री

Mansi Jaiswal
3 Min Read
PM Narendra Modi

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार अपनाने और किसानों को उनकी हक़ी मांगें रखने का मौका न देने की कड़ी आलोचना की।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

एक बयान में मुख्यमंत्री ने अफसोस जताया कि स्वयंभू ‘ग्लोबल लीडर’ नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में हस्तक्षेप करने के लिए ज्यादा तत्पर हैं, लेकिन देश के अन्नदाताओं के प्रति प्रधानमंत्री का रवैया उदासीन है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों की हक़ी मांगों को बुरी तरह नजरअंदाज कर रही है, जो कि अत्यंत निंदनीय है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

प्राकृतिक संसाधन को दांव पर लगा दिया

भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री देशवासियों को दरपेश मसले हल करने के बजाय अंतरराष्ट्रीय मामलों में हस्तक्षेप करके ‘ग्लोबल लीडर’ के रूप में उभरने के लिए ज्यादा चिंतित हैं।

मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को याद दिलाया कि जब देश अनाज उत्पादन के गंभीर संकट का सामना कर रहा था, तब राज्य के मेहनती किसानों ने देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों ने राष्ट्रीय अन्न भंडार भरने के लिए बेशकीमती प्राकृतिक संसाधन उपजाऊ मिट्टी और पानी को दांव पर लगा दिया।

विरोधी रवैया अपनाया

भगवंत सिंह मान ने कहा कि किसानों के बड़े योगदान के बावजूद केंद्र सरकार ने उनके प्रति विरोधी रवैया अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरानी की बात है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी से 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों की बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं है।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को अपना अहंकारी रवैया छोड़ने और आंदोलनकारी किसानों से बातचीत का रास्ता खोलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि केंद्र को किसानों से बातचीत करने के लिए किसी विशेष मौके की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, बल्कि प्राथमिकता के आधार पर किसानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि समय की मांग है कि किसानों के मसलों को बड़े जनहित में जल्द से जल्द हल किया जाए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला