Punjab News: पंजाब के वित्त मंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, की ये अपील

Mansi Jaiswal
4 Min Read
High-level delegation from Punjab meets Union Finance Minister

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: ग्रामीण विकास कोष (RDF) और मार्केट डेवलपमेंट फंड (MDF) के संवेदनशील मुद्दे को सुलझाने के लिए एक ठोस प्रयास के तौर पर पंजाब के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema), खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी और मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि पंजाब के 7000 करोड़ रुपये के आरडीएफ और एमडीएफ फंड, जो राज्य के व्यापक कृषि विपणन बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं, को तुरंत जारी किया जाए।

High-level delegation from Punjab meets Union Finance Minister

पंजाब की गंभीर चुनौतियों पर जोर दिया

पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आरडीएफ और एमडीएफ के भुगतान में हो रही देरी के कारण पंजाब को हो रही गंभीर चुनौतियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन फंडों का मंडी बोर्ड, मंडियां, मंडियों को जोड़ने वाली सड़कों और कृषि विपणन से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब, जो कि एक विकेन्द्रीकृत खरीद (डीसीपी) राज्य है, का आरडीएफ और एमडीएफ के संदर्भ में तुलना अन्य गैर-डीसीपी राज्यों से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब का मंडी बुनियादी ढांचा दशकों से विकसित हुआ है और खरीद प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं।

पुनर्निर्माण की आवश्यकता

वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब को अपने विशाल और दीर्घकालिक रूप से परखे गए बुनियादी ढांचे के कारण अन्य राज्यों की तुलना में अधिक आरडीएफ/एमडीएफ शुल्क लगाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह आरडीएफ और एमडीएफ की वजह से ही है कि पंजाब अपने दूर-दराज के गांवों को मंडियों से जोड़ने के लिए एक बड़ा सड़क नेटवर्क विकसित करने में सफल रहा है। अब इन सड़कों के रखरखाव और पुनर्निर्माण की आवश्यकता है, जो कि आवश्यक आरडीएफ/एमडीएफ फंड के बिना संभव नहीं है।

High-level delegation from Punjab meets Union Finance Minister
KP Sinha meets Union Finance Minister

RDF, MDF भुगतान जल्द जारी किए जाएंगे

आरडीएफ और एमडीएफ मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की आवश्यकता पर बल देते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इन फंडों के जारी होने में और देरी राज्य की अपने बुनियादी ढांचे को बनाए रखने की क्षमता को गंभीर रूप से सीमित कर देगी और फसलों की खरीद प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करेगी, जो कि पंजाब सरकार और भारत सरकार कभी नहीं चाहेंगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा और पंजाब के कृषि बुनियादी ढांचे के निरंतर विकास और रखरखाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा आरडीएफ और एमडीएफ भुगतान जल्द जारी किए जाएंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाबियों के लिए खुशखबरी, घंटों का सफर अब कुछ घंटो में होगा पूरा; पढ़ें कैसे? Punjab News: विधायक गोगी की मौत के बाद इस नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी Canada News: कनाडाई पंजाबी रेडियो पत्रकार के घर पर अटैक, बासी ने कहा- मैं भारत... ED Raid: ED का बड़ा एक्शन, पंजाब समेत कई जगह पर छापेमारी; लग्जरी गाड़ियां समेत कैश पकड़ा Donald Trump: अमेरिका से भगाए जाएंगे अवैध प्रवासी, मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान, पंजाब से डंक... Daily Horoscope: बिजनेस में होगा फायदा, प्यार में आएगी परेशानी, कार्यक्षेत्र में मिलेगा सहयोग Aaj Ka Panchang: आज करें हनुमान जी की पूजा, सभी दुख होंगे दूर, जाने आज का पंचांग Donald Trump: अमेरिका में जन्म से मिलने वाली नागरिकता खत्म, पिछली सरकार के 78 फैसले रद्द, राष्ट्रपति... Neeraj Chopra Wedding: नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर से रचाई शादी, चाचा ने खोला राज Punjab News: पंजाब राज भवन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पंजाब और कज़ाकिस्तान के संबंधों को किया म...