डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला अमृतसर के ग्रामीण इलाके से सामने आया है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमृतसर में बीती रात गांव बोपा राय कलां में एक एलीमैंटरी टीचर यूनियन अमृतसर (Amritsar) के जिला अध्यक्ष सतबीर सिंह बोपाराय ने एक युवक को गोली (Fire) मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
मृतक की पहचान गुरमीत सिंह के रूप में की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का बीती रात 9 बजे गली में खड़ा था। थोड़ी देर बाद उन्हें गली से शोर सुनाई दिया, जिसके बाद वे घर के बाहर गए और देखा कि सतबीर सिंह नाम का युवक अपने साथियों के साथ उनके बेटे गुरमीत सिंह को गाली दे रहा था।
मामले की जांच जारी
इसी बीच सतबीर सिंह ने बारह बोर राइफल से उनके बेटे गुरमीत सिंह को गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने रोते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। परिवार ने बताया कि सतबीर सिंह के साथ उनकी वोटों को लेकर रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उसने हम पर हमला किया।
परिवार ने बताया कि आरोपियों के विदेश के वीजे लगे हुए हैं और हमें संदेह है कि कि वे कहीं विदेश न चले जाएं। वहीं, इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मौके से एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।