डेली संवाद, मुंबई। Anupamaa: टीवी शो अनुपमा इन दिनों चर्चा में बना है। शो से मेकर्स ने रातों रात लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को निकाल दिया। इस बात का खुलासा खुद अलीशा ने किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
उन्होंने बताया कि उन्होंने शो को नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें निकाला गया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को इस पूरे मामले का जिम्मेदार ठहराया है।
वीडियो पोस्ट कर लिखा
दरअसल, अलीशा परवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अनुपमा शो के कुछ एपिसोड्स के क्लिप्स थे। इसके कैप्शन में अलीशा ने लिखा, ‘मैंने शो नहीं छोड़ा, मुझे बदला गया। यह मेरे लिए बहुत कठिन था।
जब आप अपना पूरा प्यार, ताकत, खुशी, सब कुछ अपने किरदार में लगाते हैं और फिर अचानक बिना बताए आपको बदल दिया जाता है, तो यह दिल तोड़ने जैसा लगता है। लेकिन मैं मुस्कुरा रही हूं क्योंकि आप सभी का प्यार और सपोर्ट है। हमेशा आपकी राही। इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद।’
फैंस ने इनको ठहराया जिम्मेदार
अलीशा के पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘आपको और ताकत मिले,’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमेशा हमारी राही आप ही हैं,’ जबकि कुछ लोगों ने रूपाली गांगुली को इसका जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें, ‘अनुपमा’ टीवी का नंबर वन शो रहा है। कुछ समय पहले शो में लीप आया था। इसके बाद शो की लगभग पूरी कास्ट बदल दी गई थी। शो में अलीशा परवीन को फीमेल लीड का रोल मिला। वह शो में रुपाली गांगुली (अनुपमा) की बेटी के रोल में नजर आई थीं।
ये निभाएगी राही का रोल
अनुपमा में इन दिनों काफी फेरबदल दिख रहा है। शो में राही का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन को मेकर्स ने निकाल दिया। उनकी जगह मेकर्स ने एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय को कास्ट किया है। अद्रिजा रॉय के साथ शूटिंग शुरू हो गई है।
अद्रिजा को शिवम खजूरिया के अपोजिट रोल में देखा जाएगा। मेकर्स ने ऑफिशिय अनाउंसमेंट कर दी है। अद्रिजा रॉय का जन्म कोलकाता में हुआ था और उन्होंने बंगाली सीरीज से ही टीवी डेब्यू किया था। वो 2016 में शो Bedini Moluar Kotha में नजर आई थी।