Gas Burner: गैस बर्नर की समस्या को आम न समझे, हो सकता है बड़ा हादसा

Mansi Jaiswal
3 Min Read
gas burner problem

डेली संवाद, नई दिल्ली। Gas Burner: गैस बर्नर का लीक होना लोग आम समस्या समझते हैं। लेकिन इसका अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है। कई बार गैस बर्नर की समस्याओं को लोग इग्नोर कर देते हैं। ऐसा करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

क्योंकि गैस बर्नर का खराब होना या लीक होना एक बड़े हादसे (Big Accident) का कारण बन सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे जो गैस बर्नर के खराब होने का कारण हो सकते हैं। ऐसा होने पर आप तुरंत किसी अच्छे मैकेनिक को बुलाकर इस समस्या को दूर करवाएं।

गैस लीकेज होना

गैस बर्नर में गैस लीकेज होना एक बड़ी समस्या है। इससे गैस का रिसाव हो सकता है और आग लगने का खतरा हो सकता है। ऐसे में अगर गैस बर्नर कभी धीमा या बहुत तेज जल रहा है तो यह आम समस्या नहीं है। यह एक खतरे का बड़ा कारण बन सकती है।

LPG cylinders
LPG cylinders

बर्नर का सही से नहीं जलना

यदि बर्नर सही से नहीं जल रहा है, तो इससे खाना पकाने में समस्या हो सकती है और गैस की बर्बादी भी हो सकती है। बर्नर सही से नहीं जलने का मतलब है कि गैस के पाइप में कुछ समस्या है। गैस पाइप लीक भी हो सकता है। ऐसे में इसको लेकर बिल्कुल लापरवाही न करें।

गैस की बदबू लगातार आना

गैस की बदबू आना घरों में लोग सामान्य कारण मान लेते हैं। इसे हल्के में लेने की कतई भूल न करें। क्योंकि ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है।

गैस की बदबू आने का कारण सिलेंडर के रेगुलेटर में लीकेज या खराबी का कारण हो सकता है। इसलिए अपने गैस सिलिंंडर के रेगुलेटर की नियमित जांच करे। समस्या होने पर उसे तुरंत बदलवाए। क्योंकि इसकी वजह से घर में आग भी लग सकती है।

बर्नर का ओवरहीट होना

यदि बर्नर ओवरहीट हो रहा है, तो इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। गैस बर्नर की नियमित जांच करें और किसी भी समस्या का पता लगाने के लिए पेशेवर की मदद लें। आप अपने गैस बर्नर को साफ रखें और किसी भी अवशेष को हटा दें।

गैस बर्नर को सही से इस्तेमाल करें और किसी भी समस्या का पता लगाने के लिए पेशेवर की मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही यदि गैस बर्नर पुराना हो गया है या समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, तो गैस बर्नर को बदलने का विचार करें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला