Jalandhar News: जालंधर में ‘महिला’ मेयर! AAP खेल सकती है नया दांव, शहर में 44 महिलाएं जीती हैं पार्षद चुनाव

Daily Samvad
4 Min Read
Jalandhar News: जालंधर में 'महिला' मेयर! AAP खेल सकती है नया दांव, शहर में 44 महिलाएं जीती हैं पार्षद चुनाव

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar- जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में बहुमत जुटाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) आज मेयर (Mayor), सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा कर सकता है। इनके नाम दिल्ली में तय हो चुके हैं, AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इन नामों की घोषणा करेंगे। चर्चा यह है कि किसी महिला को मेयर की कुर्सी सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जालंधर (Jalandhar) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 38 वार्ड जीते थे। जिससे बहुमत नहीं मिल सका। इसके बाद आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं ने कांग्रेस, भाजपा और आजाद पार्षदों को तोड़कर बहुमत जुटाया। अब मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा होगी। इसके लिए कई नाम रेस में चल रहे हैं।

Mayor in Jalandhar
Mayor in Jalandhar

ये नाम मेयर की दौड़ में

मेयर पद के लिए विनीत धीर के साथ अश्वनी अग्रवाल, अमित ढल्ल और मुकेश सेठी के नाम चर्चा में आए हैं। हालांकि नगर निगम का इतिहास रहा है कि जो भी नाम चर्चा में आते हैं, उन्हें मेयर की कुर्सी नसीब नहीं होती। फिलहाल इन चार नामों के अलावा कई और नाम पार्टी के पास है। अगर महिला मेयर बनी तो, कई महिलाओं के नाम शार्टलिस्ट किए गए हैं।

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए सौदेबाजी भी हो सकती है। कांग्रेस, भाजपा और आजाद प्रत्याशी जो AAP में शामिल हुए हैं, इन्हीं में से किसी को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद से नवाजा जा सकता है। उधर, एक चर्चा यह भी है कि इस बार कहीं किसी महिला को मेयर न बना दिया जाए।

Mayor in Jalandhar Punjab
Mayor in Jalandhar Punjab

नगर निगम में 44 पार्षद महिलाएं

आपको बता दें कि इस बार नगर निगम में 44 पार्षद महिलाएं हैं। जिससे चर्चा यह भी है कि जालंधर के मेयर की कुर्सी किसी महिला पार्षद को मिल सकती है। इससे पहले भी जालंधर के 80 वार्ड में से 44 पार्षद महिलाएं ही थी। इस बार वार्ड बढ़ कर 85 तो हुए लेकिन महिलाओं की संख्या 44 ही रही।

AAP की 18 महिला पार्षद

चुनावों में कांग्रेस की 17, आप की 16, भाजपा की 9 और 1 निर्दलीय महिला उम्मीदवार जीत के बाद हाउस तक पहुंची है। 39 सीट जीतने वाली आप ने बहुमत की जोड़ तोड़ में करते हुए कांग्रेस और भाजपा की एक-एक महिला पार्षद को अपने खेमे में कर लिया। इस तरह आप के पास अब 18 महिला पार्षद है।

कांग्रेस में महिलाओं का दबदबा

कांग्रेस की 24 सीटों में से 17 पर महिलाओं ने जीत की बाजी मारी। सबसे अधिक कांग्रेस में जीत हासिल करने वाली महिलाओं का प्रतिशत 70.83 रहा। इसी तरह भाजपा की 19 सीटों में 9 पर महिलाओं ने जीत दर्ज कर आंकड़ा 47.36 प्रतिशत रखा जबकि आम आदमी पार्टी की कुल 39 सीट में से 16 महिलाओं की जीत से आंकड़ा 41.02 प्रतिशत रहा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला