Punjab News: पंजाब के कृषि मंत्री ने राइस मिलर्स के साथ की बैठक, लिया बड़ा फैसला

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Gurmeet Singh Khudian brainstorms with Arthiyas, Rice Millers on the draft of policy

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा कृषि मंडीकरण के बारे में राष्ट्रीय नीति के प्रारूप के किसी भी पक्ष को अनदेखा किए बिना इसके हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया जा रहा है, और पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों और कृषि विशेषज्ञों की टीम इस प्रारूप के पिछली सोच और उद्देश्य को जानने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट और पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रदेश के आढ़तियों, राइस मिलरों के साथ इस नीति के प्रारूप पर उनके सुझावों और विचारों को जानने के लिए गहन विचार-विमर्श किया।

Gurmeet Singh Khudian brainstorms with Arthiyas, Rice Millers on the draft of policy
Gurmeet Singh Khudian brainstorms with Arthiyas, Rice Millers on the draft of policy

मंडियों में गड़बड़ी उत्पन्न

दो घंटे से अधिक समय तक चली इस गंभीर चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि प्रारूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है, जो कि प्रदेश के किसानों के लिए सबसे जरूरी है, और निजी मंडियों को प्रोत्साहित करने संबंधी धाराएं कृषि उत्पादन मार्केट कमेटी (ए.पी.एम.सी.) मार्केटों को प्रभावित करेंगी।

उन्होंने आशंका जताई कि ए.पी.एम.सी. की मंडियों में गड़बड़ी उत्पन्न होने से किसानों और पारंपरिक व्यापारियों का शोषण होगा। कृषि मंत्री ने कहा कि आर.डी.एफ. और एम.डी.एफ. पंजाब के व्यापक कृषि बुनियादी ढांचे, विशेषकर मंडियों के ढांचे और इन मंडियों को गांवों से जोड़ने वाली सड़कों के रख-रखाव के लिए अत्यंत जरूरी हैं।

Gurmeet Singh Khuddian
Gurmeet Singh Khuddian

राइस मिलरों से अपील

कृषि मंत्री ने श्री विजय कालड़ा और स. रविंदर सिंह चीमा की अगुवाई वाले आढ़तियों और तरसेम सैनी की अगुवाई वाले राइस मिलरों से अपील की कि वे इस नीति के बारे में अपने सुझाव और चिंताएं पंजाब मंडी बोर्ड को भेजें ताकि केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले जवाब में उन्हें भी शामिल किया जा सके।

स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

ये अफसर रहे मौजूद

इस विचार-विमर्श के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि और किसान कल्याण श्री अनुराग वर्मा, पंजाब राज्य किसान और खेत मजदूर आयोग के चेयरमैन डॉ. सुखपाल सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य और नागरिक आपूर्ति श्री विकास गर्ग, सचिव पंजाब मंडी बोर्ड श्री रामवीर, विशेष सचिव कृषि श्री हरबीर सिंह, निदेशक बागवानी श्रीमती शैलेंद्र कौर, निदेशक कृषि श्री जसवंत सिंह, निदेशक शोध, पी.ए.यू. लुधियाना डॉ. अजमेर सिंह ढट और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला