डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) के बाद निगम अफसर फिर से हरकत में आ गए हैं। नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के आदेश पर निगम टीम ने भार्गव कैंप मेन बाजार में अवैध तरीके से बनाई गई दुकानों को सील कर दिया। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने की थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने निगम कमिश्नर गौतम जैन से शिकायत की थी कि भार्गव कैंप मेन बाजार में अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही है। छाबड़ा की शिकायत के बाद निगम कमिश्नर ने जांच के लिए एमटीपी को आदेश दिया था।
कमिश्नर के आदेश पर एक्शन
एमटीपी के आदेश पर एटीपी और इंस्पैक्टर ने जांच में पाया कि दुकानें अवैध तरीके से बनाई गई है। इसके बाद निगम कमिश्नर ने दुकानों को सील करने का आदेश दिया। एटीपी और इंस्पैक्टर की टीम ने अवैध दुकानों को सील कर दिया।