डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में स्थित शहीद भगत सिंह नगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सैलून में हाथ साफ किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
बताया जा रहा है कि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकान मालिक अवतार सिंह ने बताया कि चोरों ने 30 हजार नकदी व बच्चों की गोलक लेकर फरार हुए हैं।
घटना में CCTV कैद
पीड़ित मालिक ने बताया कि सुबह उसने देखा कि उसके दुकान का शटर उखड़ा हुआ था। दुकान से 30 हजार की नकदी व बच्चों की गोलक नहीं थी। वहीं चोरी की घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है।
फुटेज में 2 युवक घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर अगली कार्रवाई में जुट गई है।