डेली संवाद, लुधियाना। Transfers Posting in Punjab: नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) के बाद फिर से तबादलों (Transfers) को दौर शुरू हो गया है। पुलिस (Punjab Police) विभाग में कई थानों के SHO और थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) कुलदीप सिंह चाहल (Kuldeep Singh Chahal, IPS) ने आज बड़ा फेरबदल किया है। पुलिस थाना लाडोवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह देहल और थाना सलेम टाबरी के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह बराड़ का तबादला कर दिया गया है।
इन थानों के SHO बदले गए
पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) कुलदीप सिंह चाहल (Kuldeep Singh Chahal, IPS) ने पुलिस थाना लाडोवाल में सब इंस्पेक्टर गुरशिंदर कौर और थाना सलेम टाबरी में इंस्पेक्टर बिटन कुमार को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) कुलदीप सिंह चाहल (Kuldeep Singh Chahal, IPS) ने ने इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह देहल को पुलिस लाईन और इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह बराड़ को एडमिन सिटी ट्रैफिक पुलिस में तैनात किया है।