डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कल सुबह कई जगहों पर बारिश (Rain) हुई है, जिससे सर्दी में और अधिक इजाफा हो गया है। कई हिस्सों में आज तड़के बारिश शुरू हो गई। दरअसल, पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में जैसे ही बारिश शुरू हुई, वैसे ही बिजली बंद होने की शिकायतें भी आने शुरू हो गईं। पिछले 24 घंटे में करीब 5500 शिकायतें रिकॉर्ड की गईं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
कल से लेकर अभी तक शहर में बिजली की शिकायतें लगातार आ रही हैं। ज्यादातर शिकायतों में बिजली गुल और वोल्टेज की कमी की हैं। बारिश के कारण शहर के संकरे बाजारों में तारों के गुच्छे सबसे बड़ी दुविधा बन गई हैं।
शहर के प्रमुख बाजार का एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें काफी देर तक चिंगारियां और धमाके होते रहे। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ये घटना कादेशाह चौक में तारों के नेटवर्क में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी।
5500 शिकायतें रिकॉर्ड
जैसे ही शहर में बारिश शुरू हुई तो तुरंत शिकायतें आनी शुरू हुई। शुक्रवार को शाम तक करीब 5500 के करीब शिकायतें रिकॉर्ड की जा चुकीं थी। जिसके चलते पावरकॉम के ग्राउंड पर मौजूद कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ा।
साथ ही शहर में फाल्टों को लेकर करीब 5500 शिकायतें रिकॉर्ड की गई थी। ये सिलसिला आज भी जारी है। सुबह से कई इलाकों में बिजली का कट और वोल्टेज कम ज्यादा हो रही थी। शुक्रवार को रात से लेकर शनिवार सुबह तक कई बार कई इलाकों में लाइट गई और आई।