डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) विहार स्थित सेंट सोल्जर एलीट स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने लेमन रेस, फ्रॉग जंप, हर्डल रेस, 100 मीटर रेस, खो-खो, सैक रेस, वॉलीबाल, 3 लेग रेस, बैलून रेस, बास्केटबॉल, शूटिंग बैडमिंटन और क्रिकेट में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जिसका नेतृत्व स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रितु चावला की देख रेख में हुआ। प्रतियोगिता में प्रिशा, हरसिमरन, वेरोनिका, धान्या, प्रीति, कर्णव, विवान, फरहान, रितिका, विराज, सुशांत, अनंत, मनमीत, तरूणवीर, काशवी, दक्ष, जगमीत, जिगर, भवन्या, अंशिका सोनी, पल्लवी, किरतवीर, हरप्रीत, गरिमा, हरताज, काव्या, अरवीन, शिवांश, बलराम, मनकीरत, सूरज, गौरांग, सक्षम, जियांश, भाविका, शिवन्या, हरमन, आरव, हरसहज, अंजलि, एंजल, खुशी।
संगीता चोपड़ा ने सभी को बधाई दी
इनके अलावा अर्नव, तनजोत, सक्षम, गुरनूर, जन्नत, वंशिका, हर्षसहज, अनुरीत, किरणजोत, रिदम दाविक, ध्रुव, कृतिका, जसमीत, जपनीत, अर्शदीप, मानवी, वंशिका वर्मा, हरगुन, तरुणवीर, अवलीन, दिव्यांशी, रेहान, हरलीन, अनुष्का, युवराज, नवनीत, सुनंदा, गुरसिमरन, रवजोत, जसकीरत, तनजीत, लवप्रीत, आरव, मनजोत, रणवीर, राजवीर, आर्यन, रोहन यशिता, खुशी, सहजदीप चीमा और सौरभ ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रिंसिपल द्वारा विजयेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इस मौके ग्रुप वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी को बधाई दी और खेलों के प्रति और जागरूक होने के लिए प्रेरित किया ।