डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बठिंडा (Bathinda) के पास एक निजी बस के नाले में गिरने से यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
3-3 लाख रुपये देने की घोषणा
इस दौरान, भगवंत सिंह मान ने मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये एक्स-ग्रेशिया के रूप में देने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन को यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाए।