डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: दुगरी इलाके में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी (Raid) में हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस (Police) के अनुसार, 27 दिसंबर 2024 को एसआई मोहन सिंह और उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जब पुलिस पार्टी एनएच पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 63 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
मामला दर्ज
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कमलप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो नवां पंजाब माता नगर, ज्वाड़ी, लुधियाना का रहने वाला है और फिलहाल किराए पर दुगरी मे रहता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।