डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) के बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गई है। जालंधर (Jalandhar) के नकोदर (Nakodar) के वार्ड-1 से अकाली दल (Akali Dal) की टिकट पर पार्षद चुनी गई महिला के पति अमरजीत सिंह के खिलाफ नकोदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
महिला पार्षद के पति पर एक व्यक्ति की जगह पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप है। उक्त शिकायत जालंधर ग्रामीण पुलिस के नकोदर थाने में दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अमरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
दुकान पर कब्जे की कोशिश
जालंधर के नकोदर कस्बे के मोहल्ला टंडन में रहने वाले सुनील कुमार ने कहा कि नकोदर के दखनी अड्डा में उनकी कंप्यूटर की दुकान है। जहां पर वह पिछले काफी समय से काम कर रहे थे। सुनील कुमार ने कहा- मोहल्ला शेरपुर निवासी पार्षद के पति अमरजीत सिंह ने उनकी दुकान पर कब्जे की कोशिश की और जबरन दुकान खाली करवाना चाहा।
दुकान की बाउंड्री तोड़ दी
सुनील कुमार ने कहा- कल जब वह खाना खाकर वापस लौटे तो देखा कि अमरजीत ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुकान की बाउंड्री तोड़ दी है और उस पर कब्जे की कोशिश की है। जब पीड़ित ने किसी तरह आरोपियों को समझाने की कोशिश की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।