डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Lawrence Bishnoi Interview Controversy- पंजाब (Punjab) की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। पंजाब सरकार अपने एक डीएसपी (DSP) को नौकरी से बर्खास्त करने जा रही है, डीएसपी को बर्खास्त करने के लिए सरकार ने पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) को फाइल भेजी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पुलिस हिरासत में हुए साक्षात्कार के मामले में डीएसपी गुरशेर सिंह को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गृह विभाग ने डीएसपी को बर्खास्त करने की फाइल पंजाब लोक सेवा आयोग को भेज दी है।
पंजाब सरकार को फटकार
पिछले दिनों पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में राज्य सरकार ने एफिडेविट देकर कहा था कि गुरशेर सिंह को बर्खास्त करने का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई साक्षात्कार के (Lawrence Bishnoi Interview) मामले में हाई कोर्ट ने निचले अधिकारियों पर कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी।
निचले अफसरों पर हो रही कार्रवाई
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा था कि बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए निचले अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साक्षात्कार मार्च 2023 में प्रसारित हुआ था।
यह साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुआ था। जिस समय यह साक्षात्कार एक निजी चैनल पर प्रसारित हुआ था, उस समय लॉरेंस सीआईए खरड़ की हिरासत में था। डीएसपी गुरशेर सिंह मामले की जांच कर रहे थे।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस की अहम भूमिका
आपको बता दें कि साल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस की अहम भूमिका थी। इस मामले में पंजाब पुलिस मामले की जांच के लिए उसे ट्रांजिट डिमांड पर तिहाड़ जेल से लेकर लाई थी।
साक्षात्कार मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए हाईकोर्ट ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया था, लेकिन पहले छोटे स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।
डीएसपी को बर्खास्त करने का फैसला
हाई कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद बीते दिनों पंजाब पुलिस ने शपथ पत्र देकर हाई कोर्ट में इस बात की जानकारी दी कि मामले में डीएसपी गुरशेर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पंजाब सरकार के अधिकारियों के मुताबिक डीएसपी को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद डीएसपी को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया।