Punjab News: पंजाब पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार; पिस्तौल, असला और हुंडई क्रेटा कार बरामद

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Punjab police arrested 5 members of Jaggu Bhagwanpuria and Amritpal Baath gang

डेली संवाद, चंडीगढ़/तरनतारन। Punjab News: राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान तरनतारन पुलिस (Tarn Taran Police) ने नामी जग्गू भगवानपुरीया (Jaggu Bhagwanpuria) और अमृतपाल बाठ (Amritpal Baath) गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर संभावित लक्ष्य हत्याओं को नाकाम कर दिया। उनके कब्जे से हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी मात्रा बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बटाला के गांव भगवानपुर के गुरमीत सिंह उर्फ रावल, गुरदासपुर के गांव नूरपुर के हरपाल सिंह, अमृतसर के गांव नवांपिंड के लवप्रीत सिंह उर्फ एन.पी., शमशेर सिंह उर्फ शेरा पासियां और संदीप सिंह उर्फ गोली निवासी कोट खालसा के रूप में हुई है।

Glock pistol, arms and Hyundai Creta car recovered
Glock pistol, arms and Hyundai Creta car recovered

हुंडई क्रेटा कार जब्त

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से चार हथियार बरामद किए हैं, जिनमें यू.एस.ए. निर्मित 9 मिमी ग्लॉक पिस्तौल, दो .32 बोर की पिस्तौलें, 15 जिन्दा कारतूस, तीन मैगजीन और देसी पिस्तौल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस टीमों ने उनकी द्वारा अपराधों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई बिना नंबर वाली हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि जब्त किए गए हथियारों को जग्गू भगवानपुरीया ने अपने साथियों के माध्यम से आपूर्ति किया था और वे गैंगस्टर अमृतपाल बाठ के इशारे पर लक्ष्य हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने और गैंग से संबंधित हिंसा समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं।

जांच जारी

डीजीपी ने बताया कि तरनतारन क्षेत्र में हाल ही में इस गैंग द्वारा की गई एक हत्या में शामिल शूटर के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले के आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इस कार्रवाई के विवरण को साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) तरनतारन अभिमन्यू राणा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हुंडई क्रेटा कार में सवार संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिलने के बाद, सीआईए स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज अमनदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने जंडियाला से तरनतारन रोड पर नाका लगाकर कार को रोका और इसमें सवार गुरमीत सिंह उर्फ रावल,लवप्रीत सिंह उर्फ एन पी और हरपाल सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

केस दर्ज

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के बाद गैंग के दो अन्य सदस्य शमशेर सिंह उर्फ शेरा पासियां और संदीप सिंह उर्फ गोली को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने एसपी जांच अजयराज सिंह और डीएसपी जांच राजिंदर मिनहास की अगुवाई में पुलिस टीमों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में गैंग गतिविधियों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में थाना सदर तरनतारन में एफआईआर नंबर 232/24 भारतीय दंड संहिता (आई पी सी ) की धारा 111(3) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला