डेली संवाद, चंडीगढ़/तरनतारन। Punjab News: राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान तरनतारन पुलिस (Tarn Taran Police) ने नामी जग्गू भगवानपुरीया (Jaggu Bhagwanpuria) और अमृतपाल बाठ (Amritpal Baath) गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर संभावित लक्ष्य हत्याओं को नाकाम कर दिया। उनके कब्जे से हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी मात्रा बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बटाला के गांव भगवानपुर के गुरमीत सिंह उर्फ रावल, गुरदासपुर के गांव नूरपुर के हरपाल सिंह, अमृतसर के गांव नवांपिंड के लवप्रीत सिंह उर्फ एन.पी., शमशेर सिंह उर्फ शेरा पासियां और संदीप सिंह उर्फ गोली निवासी कोट खालसा के रूप में हुई है।
हुंडई क्रेटा कार जब्त
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से चार हथियार बरामद किए हैं, जिनमें यू.एस.ए. निर्मित 9 मिमी ग्लॉक पिस्तौल, दो .32 बोर की पिस्तौलें, 15 जिन्दा कारतूस, तीन मैगजीन और देसी पिस्तौल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस टीमों ने उनकी द्वारा अपराधों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई बिना नंबर वाली हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि जब्त किए गए हथियारों को जग्गू भगवानपुरीया ने अपने साथियों के माध्यम से आपूर्ति किया था और वे गैंगस्टर अमृतपाल बाठ के इशारे पर लक्ष्य हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने और गैंग से संबंधित हिंसा समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं।
जांच जारी
डीजीपी ने बताया कि तरनतारन क्षेत्र में हाल ही में इस गैंग द्वारा की गई एक हत्या में शामिल शूटर के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले के आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
इस कार्रवाई के विवरण को साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) तरनतारन अभिमन्यू राणा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हुंडई क्रेटा कार में सवार संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिलने के बाद, सीआईए स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज अमनदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने जंडियाला से तरनतारन रोड पर नाका लगाकर कार को रोका और इसमें सवार गुरमीत सिंह उर्फ रावल,लवप्रीत सिंह उर्फ एन पी और हरपाल सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
केस दर्ज
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के बाद गैंग के दो अन्य सदस्य शमशेर सिंह उर्फ शेरा पासियां और संदीप सिंह उर्फ गोली को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी ने एसपी जांच अजयराज सिंह और डीएसपी जांच राजिंदर मिनहास की अगुवाई में पुलिस टीमों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में गैंग गतिविधियों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में थाना सदर तरनतारन में एफआईआर नंबर 232/24 भारतीय दंड संहिता (आई पी सी ) की धारा 111(3) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया गया है।