डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: प्रदेश में नए जिले, तहसील, सब तहसील सजिृत करने के लिए हरियाणा (Haryana) के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Pawar) की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
अब तक कमेटी की दो बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें चार महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार निर्णय लिया गया कि महेंद्रगढ़ जिले के मंडोला गांव को उपतहसील सतनाली में और जिला रेवाड़ी के गांव बरेली कलां को उप-तहसील पाल्हावास से निकालकर तहसील रेवाड़ी में शामिल किया जाएगा।
![Nayab Singh Saini, CM Haryana](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/10/nayab-singh-saini.jpg)
तहसील बड़खल के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट
इसी प्रकार जिला यमुनानगर के गांव गुन्दियाना को तहसील रादौर से निकालकर उप-तहसील सरस्वतीनगर में, फरीदाबाद के सेक्टर 15, 15 ए, सेक्टर 16 ए को तहसील बड़खल से निकालकर फरीदाबाद के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट और सेक्टर 21 ए तथा बी को तहसील फरीदाबाद से निकालकर तहसील बड़खल के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में शामिल किया जाएगा।
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2025/01/IDP-ADD.jpeg)
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/11/Gita%20Mahotsav%20ad.jpg)