डेली संवाद, पंजाब। Holidays News: पंजाब (Punjab) में बढ़ रही ठंड के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य के स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है, ऐसे में बारिश (Rain) से एक दम मौसम बदल गया है और ठंड बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
अगर ऐसे ही रहा तो शिक्षा विभाग स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा सकता है क्योंकि हरियाणा (Haryana) के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है और यहां स्कूल 16 जनवरी तक खुलेंगे।
मध्य प्रदेश- 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा, लेकिन इसके बाद 5 जनवरी को रविवार की छुट्टी है, इसलिए स्कूलों का संचालन सोमवार 6 जनवरी से शुरू होगा।
राजस्थान- राजस्थान में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए है। अगर कोई निजी स्कूल आदेश का उल्लंघन कर बच्चों को स्कूल बुलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
झारखंड- झारखंड में 5 जनवरी 2025 तक सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। 5 जनवरी को रविवार है। इसके बाद 6 जनवरी को पूरे राज्य में सरकारी स्कूल खुलेंगे।
जम्मू-कश्मीर में फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे
जम्मू शिक्षा विभाग ने बारिश और बर्फबारी को देखते हुए फरवरी 2025 तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इसके तहत कक्षा 5 तक के स्कूली विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए हैं और स्कूल 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। कक्षा 6 से 12 तक के लिए शीतकालीन अवकाश भी 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए हैं और स्कूल 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे।
भारी बर्फबारी हो रही
बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ठंड का असर अभी बढेगा और धुंध अपना रंग दिखाएगी। उधर, हिमाचल से सटे पंजाब के मैदानी इलाके में दिनभर तेज हवाएं चलती रही। आज पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहे जिससे ठंड में बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है जिसका असर पंजाब के मौसम पर पड़ रहा है।
इसी क्रम में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होना तय है। चंडीगढ़, अमृतसर के बार्डर एरिया, बठिंडा सहित जालंधर के साथ लगते आदमपुर के इलाके में रविवार को अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज होने से ठंड का असर बढ़ा।
ठंड बढ़ेगी
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब सहित कई राज्यों में ठंड बढ़ेगी। वहीं पंजाब के कई जिलों में गत दिवस बारिश होने के बाद से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट ने पंजाब में सर्दी की सही शुरूआत की है।