डेली संवाद, जालंधर/अमृतसर। Punjab Bandh: पंजाब (Punjab) में आज सबकुछ बंद है। फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन (Kisan Andolan) कर रहे किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद (Punjab Bandh) है। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
किसान आंदोलन के समर्थन में मार्केट के साथ पेट्रोल पंप (Petrol Pump) बंद हैं। बसें भी नहीं चल रही हैं। पंजाब (Punjab) बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है। राज्य में वंदेभारत समेत 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं।
इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं
किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा।
उधर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए। सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप बंद
जालंधर में नेशनल हाईवे पर परागपुर के पास स्थित इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया है। सुबह 7:30 तक पेट्रोल पंप खुला था, लेकिन साढ़े 7 के बाद जब किसान एक्टिव हुए तो बंद कर दिया गया।
पटियाला बस स्टैंड पर बसों के पहिए पूरी तरह थम गए हैं। किसी रूट पर अब बस नहीं जा रही है। इस वजह से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
एंबुलेंस को ही गुजरने की अनुमति
पटियाला के राजपुरा में मेन टाली वाला चौक को किसान संगठनों, व्यापार मंडल व शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। नेताओं ने कहा कि केवल एंबुलेंस को ही गुजरने की अनुमति दी जा रही है।