डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब में ब्लास्ट (Blast) होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के बरनाला (Barnala) में हंडिया बाजार में धमाका होने से भगदड़ मच गई। दरअसल, यहां तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के घर में अचानक धमाका हो गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आस-पास के लोगों ने तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हादसे का कारण घर में लगे इलेक्ट्रिक गीजर के फटने का बताया जा रहा है, जिस कारण आग पूरी तरह घर में फैल गई।
कोई हानि नहीं
आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिससे बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, नुकसान का कुछ अंदाजा नहीं है, लेकिन परिवार में किसी को भी कोई हानि नहीं हुई है।