डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने हर्षोल्लास से नव वर्ष (New Year) का स्वागत करते हुए विश्व शांति का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्रों ने मानव श्रुंखला बनाकर नव वर्ष 2025 में विश्व शांति की कामना की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ओर वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में मनुष्य ने अपनी सुख-सहूलियत के मद्देनजर बहुत तरक्की की है पर इसके बावजूद अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।
योगदान देने के लिए प्रेरित किया
विकसित देशों के मुकाबले भारत अभी भी बहुत पीछे है। उन्होंने समूह छात्रों को शिक्षा के माध्यम से भारत को विकासशील से विकसित देश बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कामना की कि नव वर्ष सभी के लिए सुख, समृद्धि ओर खुशहाली लेकर आए।