डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) में सुबह बेकाबू मर्सिडीज कार ने खाने की डिलीवरी करने वाले दो युवकों को रौंद दिया। इसके बाद बेकाबू कार पार्किंग में जाकर पलट गई। राहत की बात यह रही कि हादसा दिन के समय नहीं हुआ, वरना कई लोग कार की चपेट में सकते थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायलों की पहचान शरनजीत सिंह निवासी मुक्तसर साहिब और जगजीत सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है। कार चला रहे युवक इंद्रजीत सिंह निवासी सेक्टर-39 चंडीगढ़ को मामूली चोटें आई हैं। मटौर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ऐसे हुआ हादसा
हादसा सुबह करीब चार बजे का बताया जा रहा है। इस दौरान फेज-3बी 2 की मार्केट के पास फूड डिलीवरी करने वाले शरनजीत सिंह और जगजीत सिंह अपने बाइक पर जा रहे थे। तभी फेज-सात की तरफ से एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार आई। फेज-3बी2 में कट्टानी ढाबे के पास कार ने बाइक पर जा रहे दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। कार की चपेट में आने से बाइक का पिछला पहिया पूरी तरह टूट गया। साथ ही दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद कार तेजी से पार्किंग में जाकर गिरी।
इसके बाद कार पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को उठाया। साथ ही इस बारे में पुलिस को सूचित किया। घायलों को अस्पताल ले ला जा गया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की चपेट में आए लोगों की हालत क्रिटिकल था। वहीं, कार चालक ने ड्रिंक कर रखी थी। जिस वजह से यह हादसा हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
डीएसपी सिटी एक जयंत पूरी ने बताया कि हादसे का मामला उनके ध्यान में आया है। घायलों में एक की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है। केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।