डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की एक इंस्पैक्टर और बिल्डिंग ब्रांच (Building Branch) के अफसरों पर 5 लाख रुपए वसूली का आरोप लगा है। इसका खुलासा विधायक (MLA) के दफ्तर में हुआ। खुलासा होने के बाद विधायक ने इंस्पैक्टर और निगम अफसरों की जमकर क्लास लगाई है और रिश्वत के पैसे को वापस करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के अफसरों ने एक कामर्शियल इमारत को करीब चार महीने पहले सील कर दी थी। इस इमारत की सील खुलवाने के लिए बिल्डिंग ब्रांच के कुछ अफसरों ने 5 लाख रुपए में सौदा किया। सौदा तय होने के बाद कुछ कागजी कार्रवाई की गई और फिर बिल्डिंग की सील खोल दी गई।
अफसरों के नाम पर 5 लाख रुपए की वसूली
सूत्र बता रहे हैं कि इंस्पैक्टर समेत बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के नाम पर 5 लाख रुपए की वसूली की गई। इस बात की चर्चा होने के बाद मामला विधायक के दफ्तर में पहुंचा। इसके बाद इसकी पड़ताल की गई तो मामला सामने आ गया। मामले का खुलासा होने के बाद विधायक ने इंस्पैक्टर समेत बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की जमकर क्लास लगाई।
सूत्रों के मुताबिक विधायक ने साफ कहा है कि बिल्डिंग मालिक को सारा पैसा वापस किया जाए। यह सारा मामला खुलने के बाद रात 1 बजे उक्त कामर्शियल इमारत को बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने फिर से सील कर दिया। लेकिन इस दौरान एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने पूरी वीडियो बना कर स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी को शिकायत कर दी।
रिश्वत की मांग की CCTV फुटेज के बाद MLA सक्रिय
वहीं, सूत्रों के मुताबिक सील की गई बिल्डिंग मालिक के पास एक इंस्पैक्टर और कुछ अफसरों की वीडियो है, जिसमें इंस्पैक्टर द्वारा सील खोलने को लेकर पैसे की मांग की जा रही है। सारा मामला विधायक के संज्ञान में आया है। जिससे बिल्डिंग ब्रांच के कुछ अफसरों पर जल्द ही गाज गिर सकती है।