डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: नए साल के शुरुआती दिनों में ही पुलिस (Police) के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, जिला संगरूर (Sangrur) के 18 कांस्टेबलों को प्रमोशन दिया गया है, और अब वे ऑफिशिएटिंग हेड कांस्टेबल के रूप में जिम्मेदारियां निभाएंगे। यह जानकारी पटियाला रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डी.आई.जी) श्री मंदीप सिंह सिद्धू ने दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
सिद्धू ने बताया कि यह प्रमोशन (Promotion) सेंट्रल सीनियरिटी रोस्टर के आधार पर की गई है। उन्होंने आगे कहा कि पटियाला रेंज के तहत विभिन्न जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशनल कमेटी (डी.पी.सी) की बैठक बुलाई गई थी।
काम की सराहना
इस बैठक के बाद जिला संगरूर के 18 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया। उन्होंने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रमोशन न केवल उनके काम की सराहना है, बल्कि आगे और सुविधाओं का मार्ग भी खोलता है।
सिद्धू ने बताया कि पटियाला रेंज के तहत आने वाले संगरूर, पटियाला, बरनाला और मलैरकोटला के पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन दी गई है। कुल मिलाकर, 107 कर्मचारियों को हेड कांस्टेबल पद का तोहफा मिला है।
मेहनत का इनाम बताया
इसके साथ ही, जी.आर.पी. के 19 कर्मचारियों सहित कुल 126 पुलिस अधिकारियों को यह पदोन्नति दी गई। इस प्रमोशन से न केवल कमांड और जिम्मेदारियों में सुधार होगा, बल्कि यह नए रोल के लिए प्रेरित भी करेगा। विभाग की ओर से इस तरक्की को प्रदर्शन और मेहनत का इनाम बताया गया है।
जब संगरूर के प्रमोशन प्राप्त हेड कांस्टेबलों से बात की गई तो उन्होंने इस अवसर के लिए विभाग का धन्यवाद किया और भविष्य में और बेहतर काम करने का वादा किया। नया साल संगरूर पुलिस के लिए एक नई शुरुआत के रूप में साबित हो रहा है। श्री मंदीप सिंह सिद्धू ने इस मौके पर सभी कर्मचारियों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।